Thursday, February 25, 2010

डा. सलीम वाहिद सलीम

डाक्टर सलीम वाहिद सलीम एक बहतरीन शायर थे.आप इरान के शहर तेहरान में पैदा हुए जहां आपके वालिद खलीफा अब्दुल वाहिद बैंक ऑफ़ तेहरान में जनरल मेनेजर के ओहदे पर थे. डा. सलीम वाहिद साहिब ११ साल की उम्र में अलीगढ आगये और १९८१ में आपका इन्तिकाल ६१ साल की उम्र में हुआ. आप के कई दीवान हैं. आपका का शाहकार "खय्याम-ए-नौ" जिस में आपने उम्र खय्याम की रुबाइयों का उर्दू तर्जुमा किया है.डा.सलीम वाहिद सलीम ने अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी तिब्बिया कॉलेज से डाक्टरेट ली थी. बाद में आप इंग्लैंड गए जहाँ आप ने बीबीसी फारसी सर्विस के अनाउंसर की खिदमात भी अंजाम दीं.

No comments:

Post a Comment